विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2022

UPSC Exam Pattern: आईएएस की तैयारी शुरू करने से पहले जान लें प्रीलिम्स और मेंस का परीक्षा पैटर्न

UPSC IAS Exam Pattern: संघ लोक सेवा आयोग आईएएस परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मदवारों को यूपीएससी परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए. डिटेल में जानकारी यहां देखें.

UPSC Exam Pattern: आईएएस की तैयारी शुरू करने से पहले जान लें प्रीलिम्स और मेंस का परीक्षा पैटर्न
संघ लोक सेवा आयोग आईएएस परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मदवारों को यूपीएससी परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए.

UPSC IAS Exam: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए. यूपीएससी देश के सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा में से एक है. सिविल सर्विसेज परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार देश के सर्वोच्च पदों पर रहकर देश की सेवा करते हैं. यूपीएससी क्रैक करने वाले उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस और आईआरएस जैसे पदों पर नियुक्त होते हैं. यूपीएससी परीक्षा पैटर्न संघ लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर उपलब्ध कराया जाता है. यूपीएससी आईएएस एग्जाम पैटर्न का डायरेक्ट लिंक आपकी सुविधा के लिए नीचे उपलब्ध कराया गया है. 

10वीं में थर्ड डिवीजन उसके बाद भी अवनीश बने IAS, सच ही है जज्बा, जोश और जुनून से ही मिलती है सफलता, आप भी जानें उनकी मेहनत की कहानी

UPSC Prelims Exam Pattern: प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 

पेपर की संख्या

  • जीएस 1: भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र, भारत और विश्व का भूगोल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, भारतीय राजनीति, समसामयिक मामले और पर्यावरण पर आधारित.
  • जीएस 2: रीजनिंग, एप्टीट्यूड और क्वांटिटेटिव पर आधारित

पेपर की भाषा

  1. English
  2. हिंदी

परीक्षा की अवधि

  • 4 घंटा (2-2 घंटे दोनों पेपर के लिए)

प्रश्नों की संख्या

  • सामान्य अध्ययन पेपर 1: 100
  • सामान्य अध्ययन पेपर 2: 80

अधिकतम अंक

  • 400 (200 प्रत्येक)

क्वालिफाइंग अंक

  • पेपर 2 के लिए 33%

UPSC Exam Pattern PDF: डाउनलोड करें 

UPSC Prelims Exam Pattern: मार्किंग स्कीम 

  1. यूपीएससी आईएएस 2022 एग्जाम पैटर्न के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा जीएस पेपर 1 में प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगे जबकि जीएस पेपर 2 में यह 2.5 अंक के होंगे.
  2. आईएएस पेपर पैटर्न के अनुसार, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
  3. यदि किसी प्रश्न के लिए कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देते हैं तो भी नेगेटिव मार्किंग किया जाएगा.
  4. अनुत्तरित छोड़े गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा.
  5. जीएस पेपर 2 क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 33% स्कोर करना होता है.

UPSC IAS Mains Exam Pattern: मेंस परीक्षा पैटर्न 

पेपर की संख्या - 9

पेपर की भाषा

  • English
  • हिंदी
  • डिस्क्रिप्टिव पेपर: उम्मीदवार भारतीय संविधान की अनुसूची 8 में उल्लिखित 22 भाषाओं में भाषा के पेपर के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

परीक्षा अवधि

  • प्रत्येक के लिए 3 घंटे

विषय

  • अनिवार्य भारतीय भाषा
  • English
  • निबंध
    • सामान्य अध्ययन I
    • सामान्य अध्ययन II
    • सामान्य अध्ययन III
    • सामान्य अध्ययन IV
    • वैकल्पिक विषय I
    • वैकल्पिक विषय II

    अंक

    • भाग ए और बी: 300 प्रत्येक
    • सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक पेपर: 250 प्रत्येक

    अधिकतम अंक- 1750

    UPSC Exam Pattern 2022 - मेंस परीक्षा के लिए मार्किंग स्कीम 

    • आईएएस मेंस परीक्षा कुल 1750 अंक के लिए होता है.
    • मेंस परीक्षा में प्रत्येक सब्जेक्टिव पेपर 300 अंकों का होता है.
    • उम्मीदवार मेंस परीक्षा में दो वैकल्पिक पेपर चुन सकते हैं.

    CBSE Board Results 2022: स्टूडेंट्स निकाल लीजिए रोल नंबर और चेक कर लीजिए अपना रिजल्ट, इस समय आ रहा है Result

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com