यूनियन लोक सेवा आयोग (UPSC) की इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा (ESE) 2018 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज बंद हो जाएगा. हर साल इंजीनियरिंग स्नातकों की और से इसे काफी पसंद किया जाता है. आमतौर पर इसे IES 2018 या ESE 2018 कहा जाता है. यह भर्ती सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग विभागों के लिए की जाती है. हालांकि खाली पदों की संख्या में बदलाव की संभावना है, लेकिन फिलहाल 588 पदों के लिए आवदेन मांगे गए हैं. यूपीएससी आईईएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 7 जनवरी 2018 को देश भर के 42 शहरों में आयोजित की जाएगी.
यूपीएससी ईएसई अधिसूचना upsc.gov.in पर पायी जा सकती है. आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर को छोड़कर प्रत्येक केंद्र को आवंटित उम्मीदवारों की संख्या की एक सीमा होगी.
ऐसे करें रजिस्टर:
Step One: UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर क्लिक करें.
Step Two: 'apply online' बटन पर क्लिक करें.
Step Three: अगले पेज पर 'Online Application for Various Examinations of UPSC' ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step Four: वहां दिए निर्देशों को पढ़ें.
Step Five: रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
Step Six: दोनों भागों पर रजिस्टर करें.
Step Seven: जरूरी डिटेल एंटर करें.
Step Eight: संबंधित पेपर्स अपलोड करें.
Step Nine: फीस जमा करें.
Step Ten: अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करें.
उम्मीदवार सीधे वेबसाइट upsconline.nic.in पर जा सकते हैं और ऊपर दिए गए 'चरण दो' का पालन कर सकते हैं.
यूपीएससी ईएसई अधिसूचना upsc.gov.in पर पायी जा सकती है. आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर को छोड़कर प्रत्येक केंद्र को आवंटित उम्मीदवारों की संख्या की एक सीमा होगी.
ऐसे करें रजिस्टर:
Step One: UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर क्लिक करें.
Step Two: 'apply online' बटन पर क्लिक करें.
Step Three: अगले पेज पर 'Online Application for Various Examinations of UPSC' ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step Four: वहां दिए निर्देशों को पढ़ें.
Step Five: रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
Step Six: दोनों भागों पर रजिस्टर करें.
Step Seven: जरूरी डिटेल एंटर करें.
Step Eight: संबंधित पेपर्स अपलोड करें.
Step Nine: फीस जमा करें.
Step Ten: अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करें.
उम्मीदवार सीधे वेबसाइट upsconline.nic.in पर जा सकते हैं और ऊपर दिए गए 'चरण दो' का पालन कर सकते हैं.
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं