UPSC CSE Main 2020 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप 'ए' और ग्रुप 'बी') में चयन के लिए पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार जो सीएसई के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.
UPSC Civil Services Main exam 2020 result
UPSC Civil Services Main Result 2020: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद ‘UPSC Mains result link 2020' के लिंक पर क्लिक करें.
- एक पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे.
- आप पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
इंटरव्यू संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय में धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली 110069 में आयोजित किया जाएगा.
आयोग ने कहा, "उम्मीदवारों के पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के ई-समन पत्र जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in और https://www.upsconline.in से डाउनलोड किया जा सकता है."
जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होकर इंटरव्यू में शामिल होने वाले हैं, उन्हें 25 मार्च से 5 अप्रैल तक यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा. इस फॉर्म में उम्मीदवारों को अपनी सेवाओं और कैडर की प्रिफरेंस देनी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं