UPSC Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को पुष्टि की है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 27 जून को आयोजित की जाएगी. पंजीकरण के बारे में UPSC ने कहा, "CSE-2021 और IFoSE-2021 के लिए विस्तृत अधिसूचनाएं जल्द ही प्रकाशित की जाएंगी." बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2021 (CSE 2021) और भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFoSE 2021) की सूचनाएं आज जारी होने की उम्मीद है.
सिविल सेवा परीक्षा प्रत्येक वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य सिविल सेवाओं में उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होता है.
यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 27 जून को आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं