UPSC Civil Services Result 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया है. यूपीएससी 2019 का रिजल्ट जारी होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिविल सेवक सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दे रहे हैं. बता दें कि IAS, IPS, IFS और अन्य केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. सिविल सर्विस एग्जाम देश के सबसे मुश्किल एग्जाम में शुमार किया जाता है. 1 हजार से कम वैकेंसी के लिए करीब 10 लाख से अधिक उम्मीदवार सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होते हैं.
Check Civil Services Exam Result
UPSC परिणाम के दिन अपनी घबराहट को याद करते हुए IAS सोमेश उपाध्याय ने कहा, "सबसे रोमांचकारी क्षण, जब आप #UPSCRults के PDF को डाउनलोड करते हैं और Ctrl + F दबाते हैं. तब आप कांपती हुई उंगलियों से सावधानीपूर्वक अपना नाम लिखना शुरू करते हैं. खूंखार टिंग साउंड आपको मार भी सकता है और इस साउंट की अनुपस्थिति आपके जीवन को बदल देती है. " बता दें कि सोमेश उपाध्याय मौजूदा समय में एसडीएम (SDM) के पद पर टिटिलागढ़, ओडिशा में तैनात हैं.
Most thrilling moment:
— Somesh Upadhyay, IAS (@Somesh_IAS) August 4, 2020
When you download the PDF of #UPSCResults and press Ctrl+F. Then you start typing your name cautiously with trembling fingers. The dreaded 'ting' sound could kill you while the absence of that sound changes your life.
छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी अवनीश शरण ने उम्मीदवारों का स्वागत करते हुए लिखा, "विश्वास कीजिए, अपना नाम सबसे ख़ूबसूरत UPSC रिज़ल्ट बोर्ड/ वेबसाइट पर लगता है. आप इस पल को ताउम्र नहीं भूलेंगे."
विश्वास कीजिए; अपना नाम सबसे ख़ूबसूरत UPSC रिज़ल्ट बोर्ड/ वेबसाइट पर लगता है. आप इस पल को ताउम्र नहीं भूलेंगे.????
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 4, 2020
बिहार के पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने उम्मीदवारों को बधाई देते हुए लिखा, "चुनौतियों और अवसरों की दुनिया में आपका स्वागत है."
#UPSC #CivilServices results declared. Many congratulations to all the successful candidates. Welcome to the world of challenges and opportunities. #CSE2019
— Rahul Kumar (@rahulias6) August 4, 2020
आईएएस अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए उन लोगों के लिए मैसेज लिखा है जो इस बार यूपीएससी 2019 की परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं. उन्होंने लिखा, "जो सफल नहीं हुए हैं, मुझे पता है उनके लिए ये मुश्लि समय है. कभी मैं भी आपकी जगह पर था. याद रखें ये गुजर जाएगा. आशा करता हूं आपको जल्द कामयाबी मिले."
Congratulations to all those who could make it to the list in civil services exam 2019.
— ABINASH MISHRA IAS (@abinash_XD) August 4, 2020
Those who could not, I know it's a tough time. I was there too in your place. Remember this too shall pass. Keep working. May you win soon#upsc
Congratulations to all those who could make it to the list in civil services exam 2019.
— ABINASH MISHRA IAS (@abinash_XD) August 4, 2020
Those who could not, I know it's a tough time. I was there too in your place. Remember this too shall pass. Keep working. May you win soon#upsc
UPSC 2019 की परीक्षा में पहले स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाकर प्रदीप सिंह यूपीएससी 2019 के टॉपर बन गए हैं. दूसरा स्थान जतिन किशोर ने हासिल किया है, जबकि तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा ने अपनी जगह बनाई है. इसी के साथ प्रतिभा वर्मा महिला उम्मीदवारों में यूपीएससी 2019 की टॉपर बन गई हैं. यूपीएससी 2019 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किया गया है. हालांकि, उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं