विज्ञापन
This Article is From May 31, 2017

UPSC Civil Services 2016 Result: नतीजे घोषित, नंदिनी केआर ने किया टॉप

1099 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. परीक्षा परिणाम के अनुसार 500 सामान्य अभ्यर्थी, 347 ओबीसी अभ्यर्थी , 163 एससी अभ्यर्थी और 89 एसटी अभ्यर्थी पास हुए हैं.

UPSC Civil Services 2016 Result: नतीजे घोषित, नंदिनी केआर ने किया टॉप
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2016 के नतीजे घोषित
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2016 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कर्नाटक की नंदिनी केआर ने परीक्षा में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर अनमोल शेर सिंह बेदी और तीसरे स्थान पर गोपालकृष्ण रोनांकी हैं. रिजल्ट upsc.gov.in पर देखा जा सकता है.

1099 उम्मीदवारों ने यह प्रतिष्ठित परीक्षा पास की है. इनमें 846 पुरुष और 253 महिलाएं हैं. शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 18 पुरुष एवं सात महिलाएं हैं. आयोग ने इन सभी लोगों की नियुक्ति की सिफारिश की है. परिणाम के अनुसार 500 सामान्य अभ्यर्थी, 347 ओबीसी अभ्यर्थी , 163 एससी अभ्यर्थी और 89 एसटी अभ्यर्थी पास हुए हैं.

प्रतीक्षा सूची में 220 अन्य उम्मीदवारों को रखा गया है. सफल उम्मीदवारों में 44 दिव्यांग भी हैं. 

सिविल सेवा परीक्षा 2016 की दिसंबर 2016 में आयोजित हुई लिखित परीक्षा और मार्च-मई 2017 में पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए हुए इंटरव्यू के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है.

आईएएस के लिए 180, आईएफएस के लिए 45 और आईपीएस के लिए 150 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.इनके अलावा केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-ए के लिए 603 और ग्रुप-बी के लिए 231 का चयन हुआ है.

ये हैं टॉप 10...

1. नंदिनी के आर
2. अनमोल शेर सिंह बेदी
3. गोपालकृष्ण रोनांकी
4. सौम्या पांडेय
5. अभिलाष मिश्रा
6. कोठामासू दिनेश कुमार
7. आनंद वर्धन
8. श्वेता चौहान
9. सुमन सौरव मोहंती
10. बिलाल मोहीउद्दीन भट

सिविल सेवा परीक्षा-2016 के लिए केंद्र सरकार ने 1,209 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की थी.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य शीर्ष सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए यूपीएससी हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार - वाली सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करती है. देश भर के विभिन्न केंद्रों पर हर साल लाखों परीक्षार्थी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com