UPSC Exam 2019 Reserve List: सिविल सेवा परीक्षा 2019 की आरक्षित लिस्ट में शामिल सभी उम्मीदवारों के अंक जारी कर दिए गए हैं. इनकी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई थी. UPSC द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2019 के माध्यम से भर्ती के लिए कुल 89 अतिरिक्त उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी. UPSC ने 4 जनवरी को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.
सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम 4 अगस्त 2020 को घोषित किया गया था, जिसमें IAS, IFS, IPS और अन्य ग्रुप '' A '' और ग्रुप '' B '' केंद्रीय सेवाओं के लिए 829 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी.
सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती है - प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू. इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) आदि पदों पर अधिकारियों का चयन किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं