विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

UPSC CDS (II) 2015 का फाइनल रिजल्ट घोषित

UPSC CDS (II) 2015 का फाइनल रिजल्ट घोषित
नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने  सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2015 (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज -  सीडीएस II) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.upsc.gov.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं।

सफल उम्मीदवारों ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नवंबर, 2015 में आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2015 और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए गए एसएसबी साक्षात्कारों के परिणाम के आधार पर भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के 141वें पाठ्यक्रम; भारतीय नौसेना अकादमी, इजीमाला, केरल तथा वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठयक्रम अर्थात् 200/16 एफ/पीसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 

किसी अतिरिक्त सूचना के लिए उम्मीदवार, संघ लोक सेवा आयोग कार्यालय के गेट ‘सी’ के निकट स्थित सुविधा काउंटर पर किसी भी कार्यदिवस में 10:00 बजे से 05:00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UPSC CDS II 2015 Results, संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com