विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2021

UPSC ने NDA परीक्षा के लिए उत्तराखंड में दो और केंद्रों को दी मंजूरी

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा अब देहरादून के अलावा उत्तराखंड के दो और केंद्रों पर होगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तराखंड में एनडीए परीक्षा के दो नए केंद्र अल्मोड़ा और श्रीनगर गढ़वाल हैं.

UPSC ने NDA परीक्षा के लिए उत्तराखंड में दो और केंद्रों को दी मंजूरी
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा अब देहरादून के अलावा उत्तराखंड के दो और केंद्रों पर होगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तराखंड में एनडीए परीक्षा के दो नए केंद्र अल्मोड़ा और श्रीनगर गढ़वाल हैं.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में दो नए NDA परीक्षा केंद्रों को मंजूरी देने के लिए UPSC को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे राज्य के युवाओं को बड़ी संख्या में NDA परीक्षा में बैठने में मदद मिलेगी.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, NDA और NA परीक्षा (II), 2021 अब देश भर के 75 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसलिए, जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें ऑफर दिया जाता है कि वे चाहें तो अपना केंद्र बदल सकते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में NDA II परीक्षा 2021 को स्थगित करने के संबंध में एक आधिकारिक घोषणा जारी की. नोटिफिकेशन के अनुसार, एनडीए II परीक्षा अब 14 नवंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा पहले 5 सितंबर को आयोजित होने वाली थी.

अपडेट ऑनलाइन आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर कार्यात्मक बना दिया गया है, जो अंतिम तिथि यानी 29 जून शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com