विज्ञापन
This Article is From May 09, 2021

UPCET 2021: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, 31 मई तक भर सकते हैं फॉर्म

UPCET 2021 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर 31 मई, 2021 को या उससे पहले जाकर कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई, 2021 थी.

UPCET 2021: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, 31 मई तक भर सकते हैं फॉर्म
नई दिल्ली:

UPCET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA, ने UPCET 2021 की परीक्षा स्थगित कर दी है. इस बात की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए दी गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें बता दें, NTA अब 15 जून 2021 को UPCET 2021 परीक्षा आयोजित करेगा.

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि UPCET 2021 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर 31 मई, 2021 को या उससे पहले जाकर कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई, 2021 थी.

UPCET 2021: यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूस

पंजीकरण की अंतिम तिथि: 31 मई, 2021
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 31 मई, 2021
करेक्शन विंडो: 2 जून से 8 जून, 2021 तक
UPCET 2021 परीक्षा तिथि: 15 जून, 2021

UPCET 2021: यहां जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in. पर क्लिक करें.

स्टेप 2-  'UPCET 2021 UG Registration' or 'UPCET 2021 PG Registration' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- डॉक्यूमेंट फॉर्म में सबमिट करें.

स्टेप 5-  अब फीस का भुगतान करें.

स्टेप 6-  फॉर्म सबमिट करें.

स्टेप 7- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com