विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2020

पिछले साल के मुकाबले बेहतर आया इस साल का UP Board परीक्षाओं का रिजल्ट, 10 में 83.31% और 12 में 74.63% रहा पास प्रतिशत

UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड का हाई स्कूल या फिर 10वीं में इस साल का पास प्रतिशत 83.31% रहा है, जो पिछले साल के कुल पास प्रतिशत से अधिक है. वहीं 12वीं का भी इस साल पास प्रतिशत 74.63% रहा है.

पिछले साल के मुकाबले बेहतर आया इस साल का UP Board परीक्षाओं का रिजल्ट, 10 में 83.31% और 12 में 74.63% रहा पास प्रतिशत
UP Board Result 2020: इस साल 10वीं और 12वीं का कुल पास प्रतिशत हुआ बेहतर.
नई दिल्ली:

UP Board Class 10th and 12th Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 27 जून यानी कि रविवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और इस साल पिछले साल के मुकाबले 10वीं और 12वीं का पास प्रतिशत अच्छा रहा है. यूपी बोर्ड का हाई स्कूल या फिर 10वीं में इस साल का पास प्रतिशत 83.31% रहा है, जो पिछले साल के कुल पास प्रतिशत से अधिक है. वहीं 12वीं का भी इस साल पास प्रतिशत 74.63% रहा है, जो पिछले साल के मुकाबल 2.2 प्रतिशत ज्यादा है. साल 2019 में 12वीं का कुल पास प्रतिशत 72.43% रहा था. 

10वीं क्लास में छात्राओं ने छात्रों के मुताबिकल अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इस साल 10वीं में छात्राओं का पास प्रतिशत 87.29% रहा है, जब्कि छात्रों का कुल पास प्रतिशत 79.88% रहा. यहां तक कि इस साल यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में भी छात्राओं ने छात्रों के मुताबिक अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 12वीं में पास होने वाली छात्राओं का कुल प्रतिशत 81.96%% रहा. वहीं छात्रों का पास प्रतिशत 68.88% रहा. परीक्षा देने वाले कुल 13,92,675 लड़कों और 10,91,804 लड़कियों में से 9,59,223 लड़के और 8,94,876 लड़कियां पास हुई हैं. 

इस बारे में बात करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, ''लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया''. क्लास 10वीं में इस साल रिया जैन नाम की लड़की ने टॉप किया है और इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक ने टॉप किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com