UP Board 10th, 12th Result 2020 Declared: लंबे इंतजार के बाद यूपी बोर्ड (UP Board Result 2020) ने 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आज यानी 27 जून को 12 बजे के बाद जारी किया गया है. वहीं, इस साल के रिजल्ट की बात करें तो लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. इस साल यूपी बोर्ड 12वीं क्लास में 81.96 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 68.88 फीसदी रहा है. इसी तरह 10वीं क्लास में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. यूपी बोर्ड 10वीं क्लास में 87.29 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कियों के मुकाबले लड़कों का पास प्रतिशत 79.88 फीसदी रहा है. इस साल 12वीं क्लास में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं, 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 83.31 फीसदी रहा है.
12वीं क्लास में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
इस साल 12वीं क्लास में बागपत के अनुराग मलिक (Anurag Malik) ने टॉप किया है. इनको 97 फीसदी अंक मिले हैं. दूसरे नंबर प्रांजल सिंह रहे हैं जिनको 96 फीसदी अंक मिले हैं. ये प्रयागराज के रहने वाले हैं. तीसरे स्थान पर उतकर्श शुक्ला ने 94.80 फीसदी अंकों से अपनी जगह बनाई है. इस साल 12वीं क्लास की परीक्षा में 23,85,505 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
10वीं क्लास में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
यूपी बोर्ड10वीं में बागपत की रिया जैन (Riya Jain) ने 96.67 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है. बाराबंकी से अभिमन्यु वर्मा ने दूसरा स्थान पर जगह बनाई है. इन्हें 95.83 फीसदी अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर 95.33 फीसदी नंबरों के साथ योगेश प्रताप सिंह ने अपना कब्जा जमाया है.
पिछले साल भी लड़कियों ने मारी थी बाजी
एशिया की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षा कहलाने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बीते साल छात्राएं, छात्रों से आगे रहीं. हाईस्कूल की परीक्षा में 76.66 छात्रों के मुकाबले 83.98 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई थीं, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 64.40 प्रतिशत छात्रों के मुकाबले 76.46 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं थीं. पिछले साल की तरह इस साल भी 10वीं और 12वीं क्लास में लड़कियों ने बाजी मार ली है.
पिछले साल इन जिलों की लड़कियों का सबसे बेहतर आया था 10वीं का रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा में जिन जिलों की लड़कियों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा था उनमें मुजफ्फरनगर, शामली, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर और रामपुर शामिल हैं.
पिछले साल इन जिलों की लड़कियों का सबसे बेहतर आया था 12वीं का रिजल्ट
इंटरमीडिएट की परीक्षा में लड़कियों के प्रदर्शन के मामले में लखनऊ, शामली, गाजियाबाद, अमरोहा, सीतापुर, फतेहपुर, चित्रकूट, महोबा आगे रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं