UP Board 10th, 12th Result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर ऐसे खबरें सामने आ रही थीं कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 27 जून को जारी किया जाएगा. हालांकि, नई रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड (UP Board) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं की है. हिंदुस्तान की एक खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ये स्पष्ट कर दिया है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट को लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई है. यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 से 28 जून के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है. हालांकि, यूपी बोर्ड मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी कर चुका है. इस बात को यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कंफर्म किया था. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के बयान के मुताबिक, "इस साल 10वीं की परीक्षा में 30.24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था और 12वीं की परीक्षा में करीब 25.86 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 56.11 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था."
रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट्स पर इस तरह कर सकेंगे चेक
-यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए अलग-अलग लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और सेंटर का कोड डालकर सबमिट करना होगा.
- यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आपकी वेबसाइट पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट खुलने के बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकेंगे.
UP Board Result 2020: रिजल्ट जारी होने के बाद इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं