विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक 10 मार्च को

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक 10 मार्च को
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 16 मार्च से शुरू हो रही 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए 10 मार्च को इलाहाबाद में बोर्ड की बैठक होने जा रही है जिसमें प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) जितेन्द्र कुमार, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा अमर नाथ वर्मा और सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शैल यादव सहित प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षक हिस्सा लेंगे.

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव (प्रशासन) शिव लाल ने बताया, श्विश्व की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षाओं में से एक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कराई जा रही 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में इस साल कुल 60,61,034 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि 10 मार्च को होने जा रही बोर्ड की बैठक में परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. इस बार परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी.

लाल ने कहा कि इन परीक्षाओं के लिए 18 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक बनाए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Up Intermediate, UP Board 10th Exams, UP Board Class 12, Up High School Exams, यूपी बोर्ड परीक्षा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा, यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com