विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2021

UP 12th Board Exam 2021: परीक्षा कैंसिल होने पर छात्र बोले, 'मिठाई बांट दीजिए, खुशी का माहौल है'

UP बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है. अब सोशल मीडिया पर कई मीम्म शेयर किए जा रहे हैं.

UP 12th Board Exam 2021: परीक्षा कैंसिल होने पर छात्र बोले, 'मिठाई बांट दीजिए, खुशी का माहौल है'
UP 12th Board Exam 2021: परीक्षा कैंसिल होने पर छात्र बोले, 'मिठाई बांट दीजिए, खुशी का माहौल है'
Education Result
नई दिल्ली:

CBSE और कई राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है.  जिसके बाद यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के छात्रों ने चैन की सांस ली. लंबे समय से छात्र बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे.

वहीं जानकारी के अनुसार, कक्षा 12वीं का रिजल्ट छात्रों द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 11वीं में हासिल किए गए नंबरों के आधार पर तय किया जाएगा. यकीनन छात्र इस योगी सरकार के फैसले से खुश हैं.सोशल मीडिया पर कई मीम्म शेयर किए जा रहे हैं.

बता दें, कई राज्य बोर्डों ने कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी है क्योंकि केंद्र सरकार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ COVID-19 महामारी के बीच सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है, जिसमें कहा गया है कि यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है और यह कि छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच चिंता को समाप्त किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में12वीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है, जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग का प्रभार संभालने वाले उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. राज्य में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 26 लाख उम्मीदवार पंजीकृत हैं. राज्य ने पिछले महीने कक्षा 10वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी, जिसके बाद लगभग 30 लाख उम्मीदवारों ने, जिन्होंने इसके लिए पंजीकरण कराया था, उन्हें कक्षा 11वीं में प्रमोट किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: