विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2021

UP B.Ed JEE Counselling 2021: काउंसलिंग शेड्यूल हुआ जारी, 17 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

UP B.Ed JEE Counselling 2021: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. चरण 1 के लिए काउंसलिंग 17 सितंबर से शुरू होगी.

UP B.Ed JEE Counselling 2021: काउंसलिंग शेड्यूल हुआ जारी, 17 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

UP B.Ed JEE Counselling 2021: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. चरण 1 के लिए काउंसलिंग 17 सितंबर से शुरू होगी. जो उम्मीदवार यूपी बी.एड जेईई परीक्षा में उपस्थित हुए और पास हुए हैं, वे लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं.

प्रथम चरण की काउंसलिंग रैंक 1 से रैंक 75,000 के लिए आयोजित की जाएगी. पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि 17 सितंबर है और अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2021 है.  चरण 2 परामर्श पंजीकरण 25 सितंबर से शुरू होगा और 28 सितंबर, 2021 को समाप्त होगा. चरण 2 परामर्श रैंक 75001 से रैंक 200000 के लिए आयोजित की जाएगी. (पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां करें क्लिक)

चरण 3 की काउंसलिंग रैंक 200001 से 350000 तक और चरण 4 350001 से अंत तक आयोजित की जाएगी.  चरण 3 का काउंसलिंग पंजीकरण 1 अक्टूबर से शुरू होगा और 3 अक्टूबर, 2021 को समाप्त होगा और चरण 4 का काउंसलिंग पंजीकरण 5 अक्टूबर से शुरू होगा और आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार 8 अक्टूबर, 2021 को समाप्त होगा.

इस साल परिणाम घोषित होने में देरी के कारण काउंसलिंग कार्यक्रम में देरी हुई है.  काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. एलयू के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि उम्मीदवारों को अपनी सीट तय होने के बाद सीधे आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. काउंसलिंग की फीस 750 रुपयेऔर कॉलेज की एडवांस फीस 5000 रुपये है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com