विज्ञापन

GUJCET Counselling 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर 2 बजे से शुरू, बीई, बीटेक में एडमिश के लिए करें अप्लाई

GUJCET Counselling 2025 Registration: गुजरात के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जीयूजेसीईटी काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज दोपहर 2 बजे से शुरू कर दी जाएगी. पीसीएम विषयों में थ्योरी परीक्षा के लिए 50% वेटेज देकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. 

GUJCET Counselling 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर 2 बजे से शुरू, बीई, बीटेक में एडमिश के लिए करें अप्लाई
GUJCET Counselling 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर 2 बजे से शुरू
नई दिल्ली:

GUJCET Counselling 2025 Registration: एडमिशन कमिटी फॉर प्रोफेशनल कोर्सेस (ACPC), गुजरात आज, 24 मार्च के दोपहर 2 बजे से गुजारत सीईटी काउंसलिंग 2025 (GUJCET 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी. यह काउंसलिंग सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त कॉलेजों में बीई और बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है. जिन उम्मीदवारों ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट acpc.gujarat.gov.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. जीयूजेसीईटी 2025 के लिए  पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 मई शाम 5 बजे तक है. GUJCET Counselling 2025 Registration

Latest and Breaking News on NDTV

JNVST Class 6th, 9th Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट, ऐसे करें चेक Updates

उम्मीदवारों को एसीपीसी (ACPC) पोर्टल के माध्यम से आवेदन करते समय 350 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क देना होगा. समिति ने परीक्षा से एक दिन पहले जीयूजेसीईटी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल की घोषणा की.

जीयूजेसीईटी पास कर बीई, बीटेक कोर्सों में एडमिशन की सोच रहे अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए कि पीसीएम विषयों में थ्योरी परीक्षा के लिए 50% वेटेज और जीयूजेसीईटी 2025 में प्राप्त प्रतिशत के लिए 50% वेटेज देकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

गुजरात सीईटी काउंसलिंग 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to Register for GUJCET Counselling 2025

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट, acpc.gujarat.gov.in पर जाएं.

  • होमेपज पर  GUJCET 2025 Counselling Registration" लिंक पर क्लिक करें. 

  • यहां अपना GUJCET रोल नंबर, आवेदन संख्या और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार अपने शैक्षणिक विवरण, जीयूजेसीईटी या जेईई मेन विवरण सहित आवेदन पत्र को सही ढंग से भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.

  • इसके बाद डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क (लगभग 350 रुपये) का भुगतान ऑनलाइन करें.

  • अब अपने आवेदन की समीक्षा करें और उसे जमा करें.

  • अंत में  भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट डाउनलोड करके रख लें.

NIT में कैसे मिलेगा एडमिशन, एनआईटी में दाखिले के लिए जेईई मेन में कितने अंक जरूरी  

लाखों उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

बता दें कि इस साल भी जीयूजेसीईटी के लिए लाखों उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है. इसमें फिजिक्स (054) और केमिस्ट्री (052) विषयों के लिए कुल 1,29,965 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 1,26,281 छात्रें ने परीक्षा दी है. जबकि बायोलॉजी (056) के लिए पंजीकृत कुल 83,037 उम्मीदवारों में से 78,482 ने परीक्षा दी और मैथ विषय में 49,684 उम्मीदवारों में से सिर्फ 48,029 उम्मीदवार ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुएं.

REET 2025 Answer Key: आरबीएसई ने लेवल 1, 2 क्यूश्चन पेपर किया जारी, रीट आंसर-की की संभावित तिथि देखें

गुजरात सीईटी 2025 क्या 

जीयूजेसीईटी का फुल फॉर्म गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट  है. इस राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) द्वारा किया जाता है. जीएसईबी द्वारा रविवार 23 मार्च को जीयूजेसीईटी 2025 परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा तीन पालियों में हुई थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुई थी. इस पाली में फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर था. वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली थी, जिसमें बायोलॉजी और तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक मैथ की परीक्षा हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com