विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

उच्च शिक्षा में संस्कृत को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है यूजीसी

उच्च शिक्षा में संस्कृत को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है यूजीसी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
नयी दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) संस्कृत के अध्यापन एवं शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक योजना तैयार कर रहा है। इसके तहत ऐसे शिक्षकों का एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है जो संस्कृत भाषा में शिक्षा मुहैया कराते हैं।

यूजीसी अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश ने इस डेटाबेस के लिए 120 से अधिक विश्वविद्यालय को लिखे पत्र में ऐसे शिक्षकों के बारे में जानकारी मांगी है जो उनके संस्थानों में संस्कृत भाषा में पढ़ाते हैं।

प्रकाश ने अपने पत्र में लिखा है, ‘‘यूजीसी देश में संस्कृत अध्यापन एवं शिक्षण के विकास एवं संवर्धन के लिए एक योजना तैयार करने की प्रक्रिया में है। इस प्रयास के तहत यूजीसी विश्वविद्यालयों के कार्य के समन्वय के लिए ऐसे शिक्षकों का एक डेटाबेस तैयार करना चाहता है जो संस्कृत भाषा के शिक्षण में शामिल हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक भारतवाणी परियोजना शुरू की है जो सभी भारतीय भाषाओं में और उनके बारे में ज्ञान मुहैया कराने के लिए एक वेब पोर्टल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Higher Educational Institutions, University Grants Commission, UGC, Sanskrit Learning, Sanskrit Teaching, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी, संस्कृत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com