UGC NET December 2023 Registration Last Date: यूजीसी नेट यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET 2023) के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो दिन बाद समाप्त होने वाली है. ऐसे में जिन छात्रों ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार कल यानी 28 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन शुल्क का भुगतान शनिवार, 29 अक्टूबर की रात 11.50 बजे तक किया जा सकता है.
नेट परीक्षा शुल्क
नेट परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए जनरल कैटेगरी वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एनसीएल कैंडिडेट्स को 600 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्लयूडी और थर्ड जेंडर कैंडिडेट्स को 325 रुपये देना होगा.
यूजीसी नेट एप्लीकेशन करेक्शन विंडो
एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को एक्टिव करेगा. यूजीसी नेट 2023 करेक्शन विंडो 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगी. इस दौरना उम्मीदवार अपने नेट परीक्षा फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकेंगे.
HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा
6 दिसंबर से नेट परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर से किया जाएगा. नेट परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. एडमिट कार्ड के दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी किए जाने की संभावना है. नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'असिस्टेंट प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए ली जाती है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं