विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2024

UGC NET 2024: JRF के लिए NET की तुलना में ज्यादा नंबर की जरूरत - डिटेल यहां

NET 2024 Exam: जेआरएफ (JRF) का फुल फॉर्म जूनियर रिसर्च फेलोशिप होता है, जिसके लिए यूजीसी नेट परीक्षा पास करनी होती. जेआरएफ पाने के लिए नेट की तुलना में ज्यादा नंबरों की जरूरत होती है.

UGC NET 2024: JRF के लिए NET की तुलना में ज्यादा नंबर की जरूरत - डिटेल यहां
UGC NET 2024: इस साल नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित हुई
नई दिल्ली:

UGC NET 2024 Exam: यूजीसी नेट यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET 2024) का आयोजन 18 जून को किया गया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेट परीक्षा (NET 2024 Exam) का आयोजन किया जाता है. हर साल यह परीक्षा साल में दो बार होती है. एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में. इस साल जून सत्र की परीक्षा 18 जून को देश के 531 सेंटरों पर 83 विषयों के लिए आयोजित की गई. किसी भी विषय से मास्टर डिग्री करने वाले स्टूडेंट यूजीसी नेट परीक्षा में भाग लेते हैं. यह परीक्षा जेआरएफ (JRF) के लिए और देश के विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) लिए एक योग्यता परीक्षा है. जेआरएफ (JRF) का फुल फॉर्म जूनियर रिसर्च फेलोशिप होता है. यूजीसी नेट के दोनों ही सत्र में लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं. 

NEET 2024 Result: नीट यूजी रिजल्ट को लेकर मचा बवाल, 718, 719 अंक भला कैसे है संभव

जेआरएफ के लिए चाहिए ज्यादा मार्क्स

यूजीसी नेट और जेआरएफ में अंतर परीक्षा में प्राप्त पर्सेंटाइल से होता है. जेआरएफ पाने के लिए नेट की तुलना में ज्यादा नंबरों की जरूरत होती है. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 40 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. वहीं जेआरएफ फर्स्ट पेपर को बस पास करना होता है. नेट जेआरएफ पाने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाने होते हैं.  

JEE Advanced 2024 कटऑफ कैसे तैयार की जाती है, क्या जनरल, ईडब्ल्यूएस, SC, ST के लिए अलग होता है Cut-offs 

पीएचडी में मिलता है दाखिला

नेट परीक्षा में टॉप 10 पर्सेंटाइल को जेआरएफ मिलता है. जेआरएफ करने के पहले दो साल उम्मीदवार को 31000 रुपये प्रति माह और तीसरे साल से 35000 रुपये प्रति माह मिलते हैं. इस दौरान उम्मीदवारों को हर साल बीस हजार रुपये कंटीजन फंड भी मिलता है.इसके अलावा वे पीएचडी भी कर सकते हैं. 

NEET 2024 Result: नीट रिजल्ट घोषित,वेद सुनील कुमार और सैयद आरिफ़िन समेत 67 कैंडिडेट्स को AIR 1 रैंक, कटऑफ में हुई वृद्धि, Direct Link

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com