UGC NET 2023: यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक

UGC NET 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से यूजीसी नेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म 17 जनवरी, 2023 तक भरे जाएंगे.

UGC NET 2023: यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक

UGC NET 2023: यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक

नई दिल्ली:

UGC NET 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी है. इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से यूजीसी नेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूजीसी नेट के लिए आवेदन फॉर्म 17 जनवरी, 2023 तक भरे जाएंगे. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्विट पर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन और परीक्षा तिथि की पुष्टि की है. उन्होंने ट्विट किया, ''UGC-NET दिसंबर 2022 का शेड्यूल : ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 29 दिसंबर 2022 से 17 जनवरी 2023 (शाम 05:00 बजे तक) और परीक्षा की तिथि 21 फरवरी 2023 से 10 मार्च 2023 तक है.''

UGC NET 2023: परीक्षा तिथियां

यूजीसी नेट 2023 परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी, जो 10 मार्च 2023 तक चलेगी. बता दें कि देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में 'सहायक प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है. 

UGC-NET December 2023 नोटिफिकेशन लिंक

UGC-NET December 2023 आवेदन लिंक

UGC NET 2023: नेट परीक्षा के लिए वेबसाइट  

ugcnet.nta.nic.in

nta.ac.in

NEET Counselling 2022: एमसीसी ने यूजी, पीजी और सुपर स्पेशलिटी छात्रों के नीट काउंसलिंग के लिए जारी की एडवाइजरी

UGC NET 2023: आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म को भरने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपये देना होगा. जनरल और ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी एनसीएलएल वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 275 रुपये का शुल्क देना होगा. 

CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

UGC NET 2023: परीक्षा पैटर्न

यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. एक बार यह परीक्षा दिसंबर में दूसरी बार जून में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा का आयोजन अब एनटीए द्वारा किया जाता है. यूजीसी नेट राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षा है. यह परीक्षा 180 मिनटों के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर-1 में 50 और पेपर 2 में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है. यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है. 

UGC NET 2023 Application Form: ऐसे आवेदन करें

1.UGC NET 2023 की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर “Apply For UGC NET 2023” लिंक पर क्लिक करें. 

3.पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करें. इसके बाद आवेदन पत्र भरें.

4.अब स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें.

5.अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा करें. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com