विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

पर्ल एकेडमी को UGC से बड़ा झटका, सभी सेंटर्स बंद करने को कहा गया

पर्ल एकेडमी को UGC से बड़ा झटका, सभी सेंटर्स बंद करने को कहा गया
नई दिल्ली: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) ने दिल्ली बेस्ड फैशन एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट पर्ल एकेडमी से अपने सभी सेंटर्स बंद करने को कहा है। पर्ल के नोएडा, जयपुर और मुंबई में सेंटर्स मौजूद हैं। यूजीसी ने पर्ल को अपने सभी सेंटर्स बंद करने और छात्रों को ब्रिटेन की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी (NTU) के साथ ज्वॉइंट डिग्री नहीं देने के निर्देश दिए हैं।

ये हैं नौकरी न मिलने की प्रमुख वजहें... कहीं आपके करियर में भी तो नहीं बन रहीं रोड़ा

इंस्टीट्यूट के खिलाफ विदेशी यूनिवर्सिटीज के साथ टाई-अप को लेकर कई शिकायतें आने के बाद यूजीसी ने ये कदम उठाया है। आपको बता दें कि भारत में इस तरह के टाई-अप कानूनी रूप से वैध नहीं है।

FTII में पसंद आधारित क्रेडिट प्रणाली, 22 पाठ्यक्रमों को मंजूरी

यूजीसी ने अपने नोटिस में कहा है कि पर्ल एकेडमी के पास न ही खुद से डिग्री देने के अधिकार हैं और न ही किसी विदेशी यूनिवर्सिटी के साथ कोलैबरेशन कर डिग्री देने के अधिकार हैं। साथ ही यूजीसी ने इसे बड़ी चिंता का विषय बताया क्योंकि इंस्टीट्यूट के इस फ्रॉड से हजारों छात्र पीड़ित हैं।

सीलमपुर झुग्गियों के 14 छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय में पाया प्रवेश

वहीं दूसरी ओर यूजीसी द्वारा लगाए गए इस आरोप को पर्ल के सीईओ ने खारिज कर दिया है और कहा है कि इंस्टीट्यूट पिछले दो दशकों से अच्छी शिक्षा प्रदान करा रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसमें मेवाड़ यूनिवर्सिटी और फुटवियर डिजाइन एंड डेवलप्मेंट इंस्टीट्यूट (FDDI) के कोलैबरेशन को अवैध ठहराया गया था। उस वक्त भी करीब चार हजार छात्रों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com