विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2017

दूरस्थ शिक्षा के तहत चार यूनिवर्सिटी की इंजीनयिरंग की डिग्री होगी रद्द,पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूसीजी ने उठाया यह कदम, अलग-अलग राज्य में हैं यह यूनिवर्सिटी

दूरस्थ शिक्षा के तहत चार यूनिवर्सिटी की इंजीनयिरंग की डिग्री होगी रद्द,पढ़ें पूरी खबर
फाइल फोटो
नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने चार डीम्ड यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई इंजीनियरिंग की डिग्री को रद्द करने का फैसला किया है. दरअसल, यह सभी यूनिवर्सिटी डीम्ड यूनिवर्सिटी हैं. यूजीसी ने यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद किया है.  खास बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही ऐसा एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में देशभर के विश्वविद्यालयों के नियामक प्राधिकारों की पूर्व मंजूरी के बिना 2018-19 से दूरस्थ शिक्षण पाठ्यक्रम को जारी रखने पर रोक लगा दी गई थी. साथ ही इन चारों संस्थानों को पूर्वव्यापी प्रभाव से मंजूरी दिए जाने के मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिए थे.
जिन चार विश्वविद्यालयों की ऐसी डिग्री रद्द की गई है उनमें राजस्थान विद्यापीठ, इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन (आईएएसई),राजस्थान, इलाहाबाद एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और विनायम मिशन्स रिसर्च फाउंडेशन, तमिलनाडु हैं शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:यूजीसी का आदेश, देश भर के सभी विश्वविद्यालय 26 नवंबर को मनाएं 'संविधान दिवस'

यूजीसी के मुताबिक एआईसीटीई के नियम डीम्ड विश्वविद्यालयों पर लागू होते हैं. चार विश्वविद्यालयों ने एआईसीटीई की पूर्व मंजूरी के बिना तकनीकी शिक्षा में नए पाठ्यक्रम शुरू करके सही नहीं किया.

VIDEO:यूजीसी भवन के बाहर प्रदर्शन करते छात्र



इसलिए इन संस्थानों से दूरस्थ शिक्षा से जारी इंजीनियरिंग की डिग्री निलंबित की जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com