विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2016

संस्थानों के गुमराह करने वाले विज्ञापनों से सावधान रहें छात्र: यूजीसी

संस्थानों के गुमराह करने वाले विज्ञापनों से सावधान रहें छात्र: यूजीसी
यूजीसी लोगो
नयी दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कहा है कि कई उच्च शैक्षणिक संस्थान गुमराह करने वाले विज्ञापन जारी कर रहे हैं और नियमों का उल्लंघन करते हुए कोर्स पेश कर रहे हैं। साथ ही, इसने छात्रों से उनके झांसे में नहीं आने को कहा है।

एक सार्वजनिक नोटिस में यूजीसी ने कहा है कि इसने पाया कि कुछ विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय या संस्थान ओपन और डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए कोर्स की पेशकश कर रहे हैं जो यूजीसी की नीति या पहले अस्तित्व में रही दूर शिक्षा परिषद का घोर उल्लंघन है।

नोटिस में कहा गया है कि ये संस्थान गुमराह करने वाले विज्ञापन जारी कर रहे हैं जिसमें वह कह रहे हैं कि उनके कोर्स यूजीसी से मान्यता प्राप्त हैं।

यूजीसी ने कहा है कि उसने जिन कोर्सेज को डिस्टेंस मोड से कराए जाने की अनुमति दे रखी है, उनकी लिस्ट यूजीसी वेबसाइट पर उपलब्ध है। यूजीसी ने ये भी स्पष्ट किया है कि किसी भी संस्थान को इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी में ओपन व डिस्टेंस लर्निंग मोड से डिप्लोमा, बैचलर या मास्टर लेवल का कोर्स चलाने की इजाजत नहीं दी गई है। 

उच्च शिक्षा नियामक ने ये भी कहा कि उसने किसी भी यूनिवर्सिटी/संस्थान को ऑनलाइन कोर्स ऑफर करने के लिए मान्यता नहीं दी है। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com