UCIL Admit Card For Recruitment Exam: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. भर्ती परीक्षा 6 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड यूसीआईएल (UCIL) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. टेस्ट के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा और इसमें जनरल नॉलेज / अवेयरनेस, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और जनरल इंग्लिश और प्रोफेशनल नॉलेज (अनुशासन संबंधी) से 120 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र दो भाषा में होगा: अंग्रेजी और हिंदी भाषा में.
प्रत्येक सवाल 1 नंबर के लिए होगा. गलत जवाब के लिए कोई नंबर काटा नहीं जाएगा. इस बारे में जॉब नोटिस में जानकारी दी गई है.
उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल फोन, माइक्रो फोन या किसी अन्य संबंधित सामान, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, पेजर, डिजिटल डायरी, पुस्तक / नोट्स को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं