TSTET 2017 की आंसर-की जारी, 27 जुलाई तक कर सकते हैं उत्तरों को चैलेंज

तेलंगाना सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने 23 जुलाई, 2017 को राज्य के 31 जिलों में TSTET 2017 का आयोजन कराया था. इसके आवेदन की प्रक्रिया जून माह (13 जून से 30 जून) में आयोजित हुई थी. 

TSTET 2017 की आंसर-की जारी, 27 जुलाई तक कर सकते हैं उत्तरों को चैलेंज

TSTET 2017 की आंसर-की जारी

तेलंगाना राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 (Telangana State Teacher Eligibility Test - TSTET 2017) की शुरुआती आंसर-की जारी कर दी गई है. परीक्षार्थी tstet.cgg.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं. किसी प्रश्न के उत्तर पर अगर कोई आपत्ति है तो उसे 27 जुलाई तक चुनौती दी सकती है. अपनी आपत्ति ऑनलाइन मोड से ही दर्ज करानी होगी. तेलंगाना सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने 23 जुलाई, 2017 को राज्य के 31 जिलों में TSTET 2017 का आयोजन कराया था. इसके आवेदन की प्रक्रिया जून माह (13 जून से 30 जून) में आयोजित हुई थी. 

TS TET 2017 का रिजल्ट 5 अगस्त, 2017 को आने की उम्मीद है. परीक्षा की फाइनल आंसर-की 29 जुलाई, 2017 को जारी की जाएगी. 

'TS-TET सर्टिफिकेट/ मार्क्स मेमो सात वर्षों की अवधि तक मान्य रहेंगे. 

परीक्षा में दोनों पेपर (1 और 2) ढाई-ढाई घंटे के और दोनों 150-150 मार्क्स के थे. पहला पेपर सुबह साढ़े 9 से 12 बजे तक और दूसरा दोपहर ढाई से पांच बजे तक हुआ. 

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को टीईटी में पास होने के लिए 60 या उससे अधिक मार्क्स की आवश्यकता होगी. वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को 50 फीसदी या उससे अधिक एवं एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 40 फीसदी या उससे अधिक मार्क्स की आवश्यकता होगी. 

इस परीक्षा में पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं. और पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं.

TS TET 2017: यूं चेक करें आंसर-की
- आधिकारिक वेबसाइट tstet.cgg.gov.in पर जाएं 
- 'TS TET Initial Key 2017' के लिंक पर क्लिक करें 
- संबंधित विषय पर क्लिक करें 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com