TS LAWCET, PGLCET results 2020: तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TSLAWCET) और तेलंगाना स्टेट पीजी लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TSPGLCET) 2020 के नतीजे जारी हो गए हैं. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट tsche.ac.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
LAWCET, PGLCET की परीक्षाएं 9 अक्टूबर को आयोजित की गईं. यह परीक्षा उस्मानिया विश्वविद्यालय द्वारा 3 से 5 साल के LLB रेगुलर कोर्स और 2-वर्षीय LLM कोर्स तेलंगाना के विभिन्न लॉ कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2020- 21 के लिए आयोजित की जा रही हैं.
TS LAWCET, PGLCET results 2020: कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tsche.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- ‘TSLAWCET & PGLCET Results 2020′ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 4- सबमिट करें, रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
उस्मानिया विश्वविद्यालय की स्थापना 1918 में हुई थी. यह भारत का 7वां सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय हैदराबाद में स्थित है. यह 158 संयोजन, 75 PG कोर्सेज, 27 PG डिप्लोमा कोर्स और MPhil और PhD स्तर पर 2 रिसर्च प्रोग्राम के साथ 250 UG कोर्सेज प्रदान करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं