TS EAMCET 2017 के नतीजे घोषित
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (टीएससीएचई) ने तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (टीएस ईएएमसीईटी) 2017 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा परिणाम eamcet.tsche.ac.in पर ऑनलाइन चेक किया जा सकता है.
14 मई को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने TS EAMCET 2017 परीक्षा की प्रारंभिक आंसर-की रिलीज की थी. यह परीक्षा 12 मई को आयोजित की गई थी. आंसर-की TS EAMCET की आधिकारिक वेबसाइट www.eamcet.tsche.ac.in पर जारी की गई थी. जेएनटीयूएच ने इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फार्मेसी और अन्य कोर्सेज के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम की आंसर-की जारी की.
यूं चेक करें रिजल्ट
परीक्षार्थी TS EAMCET की आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और हॉल टिकट नंबर डालकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.
करीब 220,070 छात्रों ने TS EAMCET 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 141,054 उम्मीदवारों ने इंजीनिरिंग के लिए जबकि 79,013 ने एग्रीकल्चर और फार्मा कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.
इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 246 केंद्रों पर जबकि एग्रीकल्चर व फार्मा टेस्ट 154 केंद्रों पर आयोजित हुआ था.
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें.
14 मई को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने TS EAMCET 2017 परीक्षा की प्रारंभिक आंसर-की रिलीज की थी. यह परीक्षा 12 मई को आयोजित की गई थी. आंसर-की TS EAMCET की आधिकारिक वेबसाइट www.eamcet.tsche.ac.in पर जारी की गई थी. जेएनटीयूएच ने इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, फार्मेसी और अन्य कोर्सेज के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम की आंसर-की जारी की.
यूं चेक करें रिजल्ट
TS EAMCET 2017 के नतीजों का ऐलान, eamcet.tsche.ac.in पर देखें परिणाम
परीक्षार्थी TS EAMCET की आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और हॉल टिकट नंबर डालकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.
करीब 220,070 छात्रों ने TS EAMCET 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 141,054 उम्मीदवारों ने इंजीनिरिंग के लिए जबकि 79,013 ने एग्रीकल्चर और फार्मा कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.
इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 246 केंद्रों पर जबकि एग्रीकल्चर व फार्मा टेस्ट 154 केंद्रों पर आयोजित हुआ था.
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं