विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2020

ऑनलाइन सुविधा से वंचित छात्रों के लिए इस राज्य की सरकार करेगी ‘Neighbourhood Class’ की शुरुआत, जानिए खासियत

त्रिपुरा सरकार (Tripura Government) ने उन स्कूली छात्रों के लिए ‘नेबरहुड क्लास’ (Neighbourhood Classes) शुरू करने का निर्णय किया है जिनके पास ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने वाले टेलीविजन, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जैसे माध्यम नहीं हैं.

ऑनलाइन सुविधा से वंचित छात्रों के लिए इस राज्य की सरकार करेगी ‘Neighbourhood Class’ की शुरुआत, जानिए खासियत
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

त्रिपुरा सरकार (Tripura Government) ने उन स्कूली छात्रों के लिए ‘नेबरहुड क्लास' (Neighbourhood Classes) शुरू करने का निर्णय किया है जिनके पास ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने वाले टेलीविजन, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जैसे माध्यम नहीं हैं. इनमें अधिकतर दूरदराज के क्षेत्रों से संबंध रखने वाले छात्र शामिल हैं. यह जानकारी बुधवार को एक अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की कक्षाएं 20 अगस्त से शुरू होंगी. मार्च में लॉकडाउन शुरू होने के बाद राज्य सरकार ने केबल टीवी नेटवर्क और एंड्रोइड फोन के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की थीं, जिससे कि छात्रों की पढ़ाई पर असर न पड़े. अधिकारी ने कहा, ‘‘ राज्य शिक्षा विभाग द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में सामने आया कि सभी छात्रों की पहुंच फोन और टेलीविजन तक नहीं है. इसलिए सरकार ने आगामी 20 अगस्त से ‘नेबरहुड क्लास' शुरू करने का निर्णय किया है.''

यह पहल उन छात्रों की मदद करेगी जो स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही डिजिटल पहल का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री रतनलाल नाथ ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि विभाग द्वारा सभी आठ जिलों में किए गए सर्वेक्षण में सामने आया कि 3.22 लाख छात्रों में से 29 प्रतिशत (94,013) की पहुंच मोबाइल फोन तक नहीं है और लगभग 44 प्रतिशत (1.42 लाख) छात्रों की पहुंच टेलीविजन तक नहीं है.

नाथ ने कहा था, ‘‘क्योंकि ये छात्र हमारी डिजिटल कक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे, हमने 1:5 शिक्षक-छात्र अनुपात के हिसाब से ‘नेबरहुड क्लास' शुरू करने का निर्णय किया है जो अधिकतर दूरदराज के क्षेत्रों में होंगी.''

‘नेबरहुड क्लास' स्कूलों के पास खुले स्थानों पर होंगी और एक शिक्षक अधिकतम पांच छात्रों को पढ़ाएगा तथा इस दौरान भौतिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक एक दिन में कम से कम दो घंटे दो समूहों को पढ़ाएगा. कक्षा तीन से कक्षा 12वींं तक के छात्र ‘नेबरहुड क्लास' में शामिल होंगे. अधिकारी ने कहा कि बुखार या खांसी से पीड़ित छात्रों को इन कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी
ऑनलाइन सुविधा से वंचित छात्रों के लिए इस राज्य की सरकार करेगी ‘Neighbourhood Class’ की शुरुआत, जानिए खासियत
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Next Article
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com