पूर्वी भारत के बेस्ट इंजीनियरिंग संस्थानों पर डालिए एक नजर

पूर्वी भारत के बेस्ट इंजीनियरिंग संस्थानों पर डालिए एक नजर

इंडिया रैंकिंग 2017 की घोषणा कर दी है। वर्ष 2017 की रैंकिंग के लिए फिर से तमाम शैक्षणिक संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2016 तक बढ़ा दी गई है। पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2016 थी। नई रैंकिंग 3 अप्रैल, 2017 को प्रकाशित की जाएगी। 

इससे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) कार्यक्रम 'इंडिया रैंकिंग' के तहत भारत सरकार ने अप्रैल, 2016 में देश के टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी की थी। इसमें 3500 से ज्यादा संस्थानों ने हिस्सा लिया था। यहां  जानते हैं इस लिस्ट में पूर्वी भारत के किस प्रमुख संस्थान को कौन सी रैंक मिली थी -
 

रैंकइंजीनियरिंग कॉलेज का नाम
4आईआईटी,  खड़गपुर
10आईआईटी, पटना
11आईआईटी, गुवाहाटी
17बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची
19एनआईटी, राउरकेला
26आईआईटी, भुवनेश्वर
30एनआईटी, दुर्गापुर
32कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर
52एनआईटी, आगरतला
57एनआईटी, मेघालय
65एनआईटी, सिलचर
69नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ओडिशा
74सीवी रमन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, भुवनेश्वर
78एनआईटी, जमशेदपुर
79इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, कोलकाता
81सेंचुरियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ओडिशा
83इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हावड़ा
87एनआईटी, पटना
91बंगाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com