विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2020

24 मार्च का इतिहास: आज है विश्व तपेदिक दिवस, इसी दिन हुई थी बीमारी के बैक्टीरिया की पहचान

देश और दुनिया के इतिहास में यूं तो कई महत्वपूर्ण घटनाएं 24 मार्च की तारीख के नाम दर्ज हैं, लेकिन तपेदिक को लेकर यह दिन खास है क्योंकि इसी दिन बीमारी के बैक्टीरिया की पहचान हुई थी.

24 मार्च का इतिहास: आज है विश्व तपेदिक दिवस, इसी दिन हुई थी बीमारी के बैक्टीरिया की पहचान
World tuberculosis day: आज विश्व तपेदिक दिवस है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इसी दिन बीमारी के बैक्टीरिया की पहचान हुई थी.
दुनियाभर में 24 मार्च को "विश्व तपेदिक दिवस" के तौर पर मनाया जाता है.
इसी दिन भूटान नेशनल असेंबली के लिए पहला आम चुनाव हुआ था.
नई दिल्ली:

देश और दुनिया के इतिहास में यूं तो कई महत्वपूर्ण घटनाएं 24 मार्च की तारीख के नाम दर्ज हैं, लेकिन तपेदिक को लेकर यह दिन खास है क्योंकि इसी दिन बीमारी के बैक्टीरिया की पहचान हुई थी. डा. रॉबर्ट कोच ने 24 मार्च 1882 को यह ऐलान किया था कि उन्होंने माइकोबैक्टीरियम टुबरोक्लोसिस का पता लगा लिया है, जो इंसानों में तपेदिक की बीमारी के लिए जिम्मेदार है. यही वजह है कि दुनियाभर में 24 मार्च को ‘‘विश्व तपेदिक दिवस'' के तौर पर मनाया जाता है. वहीं भारत के इतिहास की बात करें तो वह 24 मार्च 1946 का दिन था जब ब्रिटेन का कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा था. 

देश दुनिया के इतिहास में 24 मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1307: देवगिरी: दौलताबाद के अजेय किले पर अलाउद्दीन खिलजी के नेतृत्व में मलिक काफूर ने कब्जा कर लिया.

1855: कलकत्ता से आगरा के बीच पहला लंबी दूरी का टेलीग्राफिक संदेश भेजा गया.

1882: डा. राबर्ट कोच ने उस बैक्टीरिया का पता लगाया, जिसकी वजह से तपेदिक की बीमारी होती है.

1603: एलिज़ाबेथ प्रथम का निधन.

1946: लार्ड पेथिक लारेंस के नेतृत्व में ब्रिटिश कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा.

1972: ब्रिटेन ने घोषणा की कि वह वेस्टमिंस्टर में अपने केंद्र से उत्तरी आयरलैंड पर शासन करेगा.

1977: मोरार जी देसाई भारत के चौथे प्रधान मंत्री बने और उन्होंने पहली बार देश में गैर कांग्रेस सरकार बनाई.

1989: ‘डेल्टा स्टार' उपग्रह का परीक्षण .

2008: भूटान नेशनल असेंबली के लिए पहला आम चुनाव हुआ.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com