विज्ञापन

Today Currents Affairs: जानें आज की जरूरी घटनाएं,एग्जाम की तैयारी के लिए जरूरी

NDTV Hindi आपके लिए लेकर आया है, डेली करेंट अफेअर्स सीरीज. इसकी मदद से आप रोजाना कम समय में ही जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Today Currents Affairs: जानें आज की जरूरी घटनाएं,एग्जाम की तैयारी के लिए जरूरी
नई दिल्ली:

Today Currents Affairs: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और करेंट अफेयर्स की तैयारी करने का समय नहीं मिल रहा है? करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए आपको रोजाना डेली अपडेट के बारे में जानना होगा. इसकी तैयारी करने के लिए आपको काफी लंबा समय देना होगा, क्योंकि इसका कोई  सिलेबस नहीं होता है. आपकी परीक्षा की तैयारी में कोई दिक्कत न हो इसलिए NDTV Hindi आपके लिए लेकर आया है, डेली करेंट अफेअर्स सीरीज. इसकी मदद से आप रोजाना कम समय में ही जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Question: केंद्र सरकार ने 9 मार्च, 2025 को किस राज्य के माधव राष्ट्रीय उद्यान को देश का 58वाँ बाघ अभयारण्य घोषित किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
 Answer: c 

Question: किस बैंक ने भारतीय वायु सेना (IAF) के पेंशनभोगियों के लिए 'प्रोजेक्ट HAKK' शुरू किया है?
(a) आरबीआई
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) एसबीआई बैंक
(d) एक्सिस बैंक
 Answer: b 

Question: हाल ही में किस राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) कर्नाटक
 Answer: b 

Question: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (IWD) 2025 की थीम क्या है?
(a) कार्रवाई में तेज़ी लाना
(b) समान शक्ति, समान अधिकार
(c) नारी सशक्तिकरण
(d) डिजिटऑल: लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी
 Answer: a 

Question: हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी का सबसे पुराना उल्कापिंड टकराव क्रेटर खोजा है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) रूस
 Answer: c 

Question: हाल ही में किस राज्य ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया की निगरानी के लिए 'मीडिया निगरानी केंद्र' स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हिमाचल प्रदेश
 Answer: a 

Question: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 'राज्य के नीति निदेशक तत्व' का उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद 22
(b) अनुच्छेद 30
(c) अनुच्छेद 32
(d) अनुच्छेद 36
 Answer: d 

Question: 'वसुधैव कुटुम्बकम' का सिद्धांत किस वेद में उल्लेखित है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
 Answer: a 

Question: लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी किस देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) कनाडा
(d) पोलैंड
 Answer: c 

Question: हाल ही में भारत ने दुबई में किस देश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूजीलैंड
(c) पाकिस्तान
(d) दक्षिण अफ्रीका
 Answer: b 

Question: किस तारीख को “अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस” मनाया जाता है?
(a) 09 मार्च 2025
(b) 10 मार्च 2025
(c) 11 मार्च 2025
(d) 12 मार्च 2025
 Answer: b 

Question: हाल ही किस देश ने राष्ट्रीय रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्व की स्थापना की घोषणा की है?
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) इटली
 Answer: b 

Question: हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त विशेष बल अभ्यास 'खंजर-XII' का 12वां संस्करण आयोजित किया गया?
(a) तुर्कमेनिस्तान
(b) कजाकिस्तान
(c) किर्गिस्तान
(d) ताजिकिस्तान
 Answer: c 

Question: हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को वैश्विक स्तर पर ___ सबसे मजबूत बीमा ब्रांड घोषित किया गया है.
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
 Answer: c 

Question: हाल ही में कौन सी एयरलाइन सीट क्षमता के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है?
(a) एअर इंडिया
(b) इंडिगो
(c) जेट एयरवेज
(d) इनमें से कोई नहीं
 Answer: b

ये भी पढ़ें-Currents Affairs in Hindi: क्या हैं आज की जरूरी घटनाएं, एग्जाम की तैयारी के लिए जरूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: