विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2019

यूपी के आशुतोष आनंद को मिलेगा नेशनल टीचर्स अवॉर्ड, KBC की तर्ज पर ''कौन बनेगा पढ़ाकू'' किया था शुरू

यूपी के आशुतोष आनंद अवस्थी को 5 सितंबर को विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्वारा  नेशनल टीचर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

यूपी के आशुतोष आनंद को मिलेगा नेशनल टीचर्स अवॉर्ड, KBC की तर्ज पर ''कौन बनेगा पढ़ाकू'' किया था शुरू
National Teacher's Award: आशुतोष बाराबंकी के दरियाबाद ब्लॉक स्थित मियांगंज जूनियर हाईस्कूल में अध्यापक हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूपी के आशुतोष आनंद को नेशनल टीचर्स अवॉर्ड मिलेगा.
आशुतोष ने KBC की तर्ज पर ''कौन बनेगा पढ़ाकू'' किया था.
उनकी क्लास में बच्चों की उपस्थिति अधिक रहती है.
नई दिल्ली:

यूपी के बाराबंकी के आशुतोष आनंद अवस्थी (Ashutosh Anand Awasthi) उन 46 शिक्षकों में शामिल हैं जिन्हें नेशनल टीचर्स अवॉर्ड (National Teacher's Award) दिया जाएगा. इन सभी शिक्षकों को 5 सितंबर को विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्वारा नेशनल टीचर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. आशुतोष आनंद (Ashutosh Anand) बच्चों को अपने अनोखे अंदाज में पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल उन्होंने यूट्यूब पर अपने टीचिंग स्टाइल का एक वीडियो ''कौन बनेगा पढ़ाकू'' अपलोड किया था, इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था. आशुतोष बाराबंकी के दरियाबाद ब्लॉक स्थित मियांगंज जूनियर हाईस्कूल में अध्यापक हैं.

आशुतोष के पढ़ाने का तरीका ही उन्हें बाकी शिक्षकों से अलग बनाता है. यही कारण है कि उनकी क्लास में बच्चों की उपस्थिति अधिक रहती है. 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के होस्ट अमिताभ बच्चन की भूमिका निभाते हुए, आनंद ने पढ़ाई को मजेदार बनाने के लिए क्लास में ''कौन बनेगा पढ़ाकू'' गेम लागू किया.

 2010 में जब आनंद ने स्कूल ज्वॉइन किया तो यहां सिर्फ 80 बच्चे थे लेकिन अब स्कूल में 200 से अधिक बच्चे हैं. आशुतोष का मानना है बच्चे कुछ पढ़ने से ज्यादा देखकर सीखते हैं. उन्होंने कहा,  ''हमने विजुअल का इस्तेमाल कर बच्चों को पढ़ाना शुरू किया, जिसके बाद धीरे-धीरे बच्चे रुचि लेने लगे.''

VIDEO: कौन बनेगा पढ़ाकू

अन्य खबरें
परीक्षा में नकल रोकने में कामयाब रही हमारी सरकार : योगी आदित्यनाथ
वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता में भारत ने रचा इतिहास, श्वेता रतनपुरा बनीं मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: