राइटिंग में बनाना है करियर तो ये टिप्स आएंगे बेहद काम

हर एक इंसान की रुचि अलग-अलग होती है. अपनी रुचि को हम करियर के रूप में भी ढ़ाल सकते हैं. कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पढ़ने-लिखना ज्यादा पंसद होता है. अगर पढ़ने-लिखने के आप भी शौकीन हैं तो राइटिंग में एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है.

राइटिंग में बनाना है करियर तो ये टिप्स आएंगे बेहद काम

राइटिंग में करियर बनाने के लिए जरूरी टिप्स

हर एक इंसान की रुचि अलग-अलग होती है. अपनी रुचि को हम करियर के रूप में भी ढ़ाल सकते हैं. कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पढ़ने-लिखना ज्यादा पंसद होता है. अगर पढ़ने-लिखने के आप भी शौकीन हैं तो राइटिंग में एक अच्छा करियर बनाया जा सकता है.

अगर आप भी राइटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये टिप्स काफी फायदेमंद साबित हो सकती है...

पढ़ना
अगर आप राइटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि आप सिर्फ लिखते ही जाएं और बिल्कुल भी ना पढ़ें. राइटिंग में एक बेहतर करियर के लिए जरूरी है कि आप जितना हो सके उतना पढ़ें भी. ज्यादा से ज्यादा अखबार, नॉवल या कहानियां पढ़ने से आप अपनी वर्तनी को भी सुधार सकते हैं. साथ ही आप नई जानकारियों से भी रूबरू होंगे. इससे आपके पास लिखते वक्त जितनी ज्यादा जानकारी होगी आप उतने अच्छे से लिख पाएंगे.

क्रिएटिव
राइटिंग में करियर बनाकर अगर एक लंबी पारी खेलनी है तो सबसे जरूरी है कि आपको क्रिएटिव होना पड़ेगा. क्रिएटिव दिमाग से राइटिंग के करियर में काफी आगे बढ़ा सकता है. क्रिएटिविटी लाने के लिए जरूरी है कि रोजाना कुछ न कुछ नया पढ़ते रहना चाहिए. इसके लिए अखबार, नॉवल, कहानियां आपकी काफी मदद कर सकती हैं.
 

गागर में सागर
राइटिंग में वही अच्छा करियर बना सकता है जो गागर में सागर भरने की कला जानता है. इसका मतलब है कि आपकी राइटिंग स्किल ऐसी होनी चाहिए कि आप कम से कम शब्दों का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा बात या जानकारी लोगों तक पुख्ता तरीके से पहुंचा पाएं.

प्वांइट टू प्वाइंट
हमेशा कोशिश करें की आप जो भी लिखें वो एकदम स्पष्ट हो. घुमावदार लेखन पाठकों के लिए बोरिंग साबित हो सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आप की बात एकदम प्वांइट टू प्वाइंट हो. 

अपडेट
राइटिंग स्किल को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप हर चीज से अपडेट रहें. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप करंट मुद्दों को भी ध्यान में रखें. ताकि वर्तमान में क्या चल रहा है इसकी जानकारी भी आप अपनी राइटिंग स्किल से लोगों तक पहुंचा सकें.

फिजूल की बात न हो
एक अच्छा राइटर होने के नाते ये जरूरी है कि आप जो भी लिख रहे हैं उसमें फिजूल की बातें ना हों. फिजूल की बातें पाठकों को रास नहीं आती है. इसलिए बेहतर है कि आप जो भी लिखें वो ऐसा हो जो पाठकों के काम आ सके.

करियर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com