तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने राज्य में विभिन्न ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए पात्रता परीक्षा (eligibility test) के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा की है. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 3 अगस्त से आयोजित होने वाला है.
TS ECET की परीक्षा 3 अगस्त को होनी है, TS EAMCET की परीक्षा 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच और TS PGECET 11 अगस्त से 14 अगस्त के बीच होनी है.
TSCHE तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET), तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET), तेलंगाना फिजिकल एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PECET), तेलंगाना स्टेट पोस्ट सहित विभिन्न ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन सामान्य प्रवेश परीक्षा ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGECET), तेलंगाना स्टेट एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EdCET) और तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET) आयोजित करता है.
TS CET में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को UG और UG कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है. सभी सामान्य प्रवेश परीक्षाएं परिषद की ओर से तेलंगाना में विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित की जाती हैं.
परिषद ने पहले सभी CET के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी. परीक्षण जुलाई और अगस्त के बीच आयोजित होने वाले थे, हालांकि, सक्रिय कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि और इससे जुड़ी अनिश्चितताओं ने TSCHE को अपने निर्णय पर विचार करने और सामान्य प्रवेश परीक्षा की तारीखों को फिर से निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया.
यहां देखें TS CET 2021 की तारीख
TS ECET 2021- 3 अगस्त
TS EAMCET 2021- 5 से 9 अगस्त
TS PGECET 2021- 11 से 14 अगस्त
TS PGLCET 2021- 23 अगस्त
TS LAWCET 2021- 23 अगस्त
TS EdCET 2021- 24 से 25 अगस्त
TS PECET 2021- परीक्षा की तारीख अभी तक जारी नहीं हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं