शिक्षक दिवस (Teachers' Day) 5 सितंबर को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्मदिवस होता है. राधाकृष्णन के जन्मदिवस के मौक पर ही शिक्षक दिवस (Teachers' Day) मनाया जाता है. यह दिन शिक्षकों को प्यार और सम्मान देना का होता है. शिक्षक दिवस के दिन स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. किसी ने सही कहा है कि शिक्षक अभिभावकों से भी महान होता है. अभिभावक बच्चे को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकर देकर उज्ज्वल भविष्य बनाते हैं. शिक्षक दिवस के मौके पर आज हम आपके लिए शिक्षकों पर महान विद्वानों के विचार लेकर आए हैं.
Teachers' Day Quotes:
1. गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः, गुरुर्साक्षात् पर ब्रह्मः तस्मै श्री गुरवे नमः
2. गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरु आपकी, गोविंद दियो बताय
- कबीर दास
3. गुरू पारस को अन्तरो, जानत हैं सब संत, वह लोहा कंचन करे, ये करि लेय महंत
- कबीर दास
4. हमे याद रखना चाहिए एक किताब, एक कलम, एक बच्चा, और एक शिक्षक दुनिया को बदल सकते हैं.
- मलाला युसुफ राय
5. सच्चे शिक्षक वे हैं जो हमें अपने लिए सोचने में सहायता करते हैं.
- डॉ. सरवपल्ली राधाकृष्णन
6. मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ, पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का.
- अलेक्जेंडर द ग्रेट
7. रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में प्रसन्नता जगाना शिक्षक की सर्वोत्तम कला है.
- अल्बर्ट आइंस्टीन
8. अगर किसी देश को भ्रष्टाचार-मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो , मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु.
- अब्दुल कलाम
9. एक अच्छा शिक्षक आशा को जगाता है, कल्पना को प्रज्वलित करता है और सीखने का प्यार बढ़ाता है.
- ब्रैड हेनरी
10. यदि आपको लगता है कि आपका शिक्षक सख्त है तो तब तक इंतज़ार करिए जब तक आपको बॉस नहीं मिल जाता है.
- बिल गेट्स
अन्य खबरें
जानिए 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस के दिन दें ये भाषण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं