
ओडिशा (Odisha) के नबरंगपुर जिले (Nabarangpur District) के एक स्कूल टीचर ने अपने काम से भारतीय रेलवे (Indian Railways) का ध्यान अपनी ओर खींचा है. रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नबरंगपुर जिले के सन्यासीगुड़ा स्कूल (Sanyasiguda school) की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. खास बात ये है कि तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल की बाहरी दीवारों को ट्रेन कोच की तरह पेंट किया गया है. मंत्रालय द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर में लिखा है, "Let's go to school." रेलवे ने ट्वीट किया, "बच्चों को स्कूल आने के लिए बढ़ावा मिले इसलिए टीचर ने स्कूल की बाहरी दीवारों को ट्रेन कोच की तरह पेंट करने का ये बेहतरीन आइडिया दिया."
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी स्कूल में बच्चों को स्कूल के लिए उत्साहित करने के लिए इस तरह ट्रेन का सहारा लिया गया है. सितंबर 2019 में मध्य प्रदेश के एक आदिवासी इलाके में क्लासरूम को रेलवे स्टेशन की शक्ल दी गई थी. इसके बाद से स्कूल में छात्रों की उपस्थिति में इजाफा देखने को मिला. स्कूल स्टाफ ने बिल्डिंग को एक ट्रेन में बदल दिया था.
Sanyasiguda School in District- Nawarangpur, Odisha.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 24, 2020
Teacher's innovative idea to paint School boundary Walls like train coaches to encourage children to come to School. pic.twitter.com/ghYChgJpjv
इसी तरह उत्तर प्रदेश में एक स्कूल को इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के तौर पर डिजाइन किया गया था, जिससे बच्चों को स्कूल आने के लिए बढ़ावा मिले और स्वच्छता का संदेश भी जाए. जिला प्रशासन ने स्कूल का नाम स्वच्छता एक्सप्रेस रखा था.
कुछ ही समय पहले मैसूर के एक सरकारी स्कूल को ट्रेन कोच की तरह पेंट किया गया जिससे बच्चे प्राइवेट स्कूलों का रुख न करते हुए उसी स्कूल में पढ़ें.
दरअसल ऐसा इसलिए भी किया जाता है कि ट्रेन छोटे बच्चों को बहुत आकर्षित करती है. स्कूल की दीवारों को ट्रेन की तरह पेंट करने का मुख्य लक्ष्य बच्चों को स्कूल के प्रति आकर्षित और उत्साहित करना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं