Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हो जाएं तैयार, यहां मिलेगा Direct Link 

SNAP 2022 Admit Card: सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ने सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्नैप 2023 एडमिट कार्ड को छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org से डाउनलोड कर सकते हैं.

Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हो जाएं तैयार, यहां मिलेगा Direct Link 

Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हो जाएं तैयार

नई दिल्ली:

SNAP 2022 Admit Card: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड एंट्रेंस टेस्ट (SNAP 2022) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यूनिवर्सिटी ने स्नैप एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड सोमवार, 5 दिसंबर 2022 को जारी किया है. जिन छात्रों ने सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड एंट्रेंस टेस्ट के लिए फॉर्म भरा है, वे स्नैप 2023 एडमिट कार्ड को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org से डाउनलोड कर सकते हैं. स्नैप एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 10 दिसंबर 2022 को किया जाएगा. यह परीक्षा 10, 18 और 23 दिसंबर 2022 को ली जाएगी. यूनिवर्सिटी ने SNAP 2022 10 दिसंबर को होने वाली प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. स्नैप टेस्ट 2022 के एडमिट कार्ड को एक्सेस और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने स्नैप 2022 आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.

SNAP 2022 Admit Card डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

SNAP का आयोजन को पोस्टग्रेजुएट (PG) मैनेजमेंट प्रोग्राम (MBA) और पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट डिप्लोमा प्रोग्राम (PGDM) में प्रवेश के लिए छात्रों को को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित किया जाता है. SNAP 2022 कंप्यूटर आधारित मोड में ऑल इंडिया एग्जाम के रूप में आयोजित की जाती है. स्नैप 2022 तारीखों के अनुसार, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी 10 जनवरी, 2023 को स्नैप 2022 रिजल्ट की घोषणा करेगा. 

SBI PO Admit Card 2022: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी, कॉल लेटर Direct Link से डाउनलोड करें  

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के तीनों टेस्टों में छात्र उपस्थित हो सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने कहा, यदि एक छात्र एक से अधिक परीक्षाओं के लिए उपस्थित होता है, तो एसएनएपी 2022 में अंतिम प्रतिशतक गणना के लिए उच्च स्कोर पर विचार किया जाएगा और कोई सामान्यीकरण नहीं होगा. 

SNAP 2022 Admit Card:ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट - Snaptest.org पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर SNAP 2022 एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें. 

3.इसके बाद अगली विंडो पर SNAP 2022 आईडी और पासवर्ड डालें.

4.ऐसा करने के साथ ही स्नैप 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा. 

5.अब स्नैप 2022 एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और परीक्षा वाले दिन इसे लेकर जाएं.