
कलकत्ता विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति आशुतोष घोष ने कहा है कि न्यूनतम उपस्थिति के बिना छात्रों को परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. घोष ने न्यूनतम उपस्थिति की संख्या बताए बिना कहा, ‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों को न्यूनतम उपस्थिति के बिना परीक्षा देने की अनुमति ना दी जाए.’
घोष ने कहा, ‘विभिन्न विश्वविद्यालय इस मुद्दे पर अलग-अलग मापदंडों का पालन कर रहे हैं. बहरहाल सीयू नियमित तौर पर अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के लिए इन नियमों को सख्ती से लागू करेगी.’
रामकृष्ण मिशन या सेंट जेवियर कॉलेज द्वारा संचालित शैक्षिक संस्थानों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘आरकेएम और सेंट जेवियर के कॉलेजों में छात्रों को नियमित तौर पर कक्षाएं लेनी पड़ती है. वे हमारे मॉडल हो सकते हैं. अगर हमें छात्रों में अनुशासन कायम करना है तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे कक्षाओं में उपस्थित रहे.’
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
घोष ने कहा, ‘विभिन्न विश्वविद्यालय इस मुद्दे पर अलग-अलग मापदंडों का पालन कर रहे हैं. बहरहाल सीयू नियमित तौर पर अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के लिए इन नियमों को सख्ती से लागू करेगी.’
रामकृष्ण मिशन या सेंट जेवियर कॉलेज द्वारा संचालित शैक्षिक संस्थानों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘आरकेएम और सेंट जेवियर के कॉलेजों में छात्रों को नियमित तौर पर कक्षाएं लेनी पड़ती है. वे हमारे मॉडल हो सकते हैं. अगर हमें छात्रों में अनुशासन कायम करना है तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे कक्षाओं में उपस्थित रहे.’
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं