
सीबीएसई बोर्ड की फाइल पोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहले से पढ़ रहे छात्र दसवीं और बारहवीं कक्षा में जारी रख सकेंगे यह विषय
बोर्ड ने तीन नए विषय भी शामिल किया
बोर्ड ने नोटिफिकेशन में लिखी आगामी सत्र से नए विषय को शामिल करने की बात
यह भी पढ़ें: NEET 2018 परीक्षा के लिए बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि
बोर्ड ने कहा है कि जो छात्र नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में पहले से ही इन विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं वह में दसवीं और बारहवीं कक्षा में भी इन्हें जारी रख सकेंगे. सीबीएसई बोर्ड ने जिन विषयों को हटाने के फैसला किया है उनमें नौवीं कक्षा के इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी और ई-पब्लिशिंग एंड ई-ऑफिस और ग्यारहवीं कक्षा के डांस- मोहिनीअट्टम, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नॉलोजी और इंग्लिश इलेक्टिव जैसे विषय शामिल हैं.
VIDEO: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा शुरू.
इन विषयों को हटाने के साथ ही बोर्ड ने आगामी 2018-19 सत्र से ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए तीन नए वोकेशनल इलेक्टिव विषय शुरू भी करने जा रहा है. जिन विषय को आगामी सत्र से शुरू किया जा रहा है उनमें एग्रीक्लचर, फैशन स्टडीज और मास-मीडिया स्टडीज जैसे विषय शामिल हैं. इसी तरह संस्कृत कम्युनिकेटिव विषय को संस्कृत से बदला गया है. जबकि फाउंडेशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी का नाम बदलकर कंप्यूटर एप्लिकेशन्स कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं