कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की शुरुआत चीन से हुई है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. दिसंबर में चीन के वुहान में कोरोनावायरस का पहला मामला देखने को मिला था. इसके बाद से चीन में कोरोनावायरस के चलते हालात तेजी से बिगड़ते चले गए. चीन में कई लोगों ने इस वायरस के चलते अपना जान गवा दी है. हालांकि, चीनी सरकरार इस बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए कई कदम उठा रही है.
चीन में जिंदगी वापस पटरी पर लौट रही है. अब हालात थोड़े सुधरने के बाद वहां स्कूल खोल दिए गए हैं. कोरोनावायरस से सुरक्षित रहने के लिए एहतियात के तौर पर चीन के स्कूलों में स्टूडेंट्स के बीच सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. लेकिन खास बात ये है कि चीन के Hangzhou शहर में स्कूल के बच्चे बेहद अनोखे तरीके से सोशल डिस्टेसिंग को फॉलो कर रहे हैं.
चीन के Yangzheng Elementary School की इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल के नन्हें बच्चे अपने सिरों पर अनोखे तरीके के हेटगियर पहने हुए हैं. हेटगियर के दोनों तरफ करीब 3 फुट लंबा डंडा निकला हुआ है, जिससे इस बात का ख्याल रखा जा सके कि स्टूडेंट्स के बीच गैप बना रहे. इसके साथ ही स्टूडेंट्स अपने मुंह पर मास्क पहने हुए हैं.
First graders back to school in Hangzhou, with social distancing headgear
— eileen chengyin chow (@chowleen) April 27, 2020
The long horizontal plumes on Song Dynasty toppers were supposedly to prevent officials from conspiring sotto voce with one another while at court—so social distancing was in fact their original function! pic.twitter.com/0AOKsWE1xH
I keep having trouble imagining how kids can be in school together and keep a safe distance. This is the first time I've seen an idea of how to seriously address it! Pretty awesome.
— Ruby is isolated (@Ruby) April 27, 2020
I've no idea that schools in my hometown can get that creative!
— Lesley Lai (@LesleyLai6) April 27, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं