CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank' ) ने बीते दिन 22 दिसंबर को लाइव वेबिनार के जरिए शिक्षकों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों द्वारा पूछे गए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में कई अहम सवालों के जवाब दिए. वेबिनार के दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा जनवरी और फरवरी में आयोजित नहीं की जाएंगी. शिक्षा मंत्री ने कहा, "बोर्ड की परीक्षा जनवरी में नहीं हो पाएंगी. लेकिन फरवरी के बाद परीक्षा कब कर पाएंगे इस बारे में हम विचार करेंगे. यानी जनवरी-फरवरी में बोर्ड की परीक्षा स्थगित रहेंगी और उसके बाद ही करने पर विचार करेंगे."
इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने यह भी साफ कर दिया की बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि 2021 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams) की तारीख "जल्द ही घोषित की जाएगी."
हालांकि, शिक्षा मंत्री द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के बारे में दी गई जानकारी के बाद कई छात्र सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं. एक ओर कुछ छात्र बोर्ड परीक्षा को जनवरी और फरवरी तक स्थगित करने के लिए शिक्षा मंत्री का शुक्रिया अदा कर रहे हैं, तो कुछ फाइनल डेटशीट की मांग कर रहे हैं.
एक छात्र ने लिखा, "शिक्षा मंत्री- बोर्ड परीक्षा फरवरी में नहीं होंगी.
एक हफ्ते बाद.....
CBSE- बोर्ड परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से होंगी. डेटशीट जल्द जारी करें."
Education Minister- Boards will not be held in Feb.
— Isa Ansari (@isaansari29) December 22, 2020
A week Later........
CBSE- Board exam from the first week of March.
What is this? Release datasheet immediately.@DrRPNishank @narendramodi @cbseindia29 #EducationMinisterGoesLives #CBSE #Board #BoardExam #class12 #Exams #COVID
एक अन्य छात्र ने भी ट्वीट करके डेट शीट जारी करने की मांग की है.
@DrRPNishank sir kab realse kijiye ga datesheet idhar abhi tak syllabus cover na hua... Aur exam se do din pahle batayiyega date sheet..... Aise to future sankat me hi sir iss baar ke bacche ka aur aap sir.. Daily live pe live conversation krte h par datesheet release nakr parheh
— Irshad Abd (@IrshadAbd2) December 22, 2020
आइए जानते हैं छात्र बोर्ड परीक्षाओं को लेकर और क्या कह रहे हैं.
PLEASE Advice schools to take pre-board online! No biased decision please !Save students,assembly election in May 2021,PLEASE CONDUCT All EXAMS of class X&XII IN JUNE. BECAUSE,in 2020 online classes started at May& 50% students were able to attend online classes,so,give more time pic.twitter.com/OqnWkrbnsN
— Basabi (@cbasabi) December 22, 2020
Respected cbse and nishank sir,
— PARAM Gaming (@param32195026) December 22, 2020
I am also a student of 10th class and if i tell honestly no one is ready for exams. So it is my humble request please postpone exams till may-june so students can prepare for it..
Please sir it is a humble request even the toppers are not ready too
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं