फर्जी MBBS डिग्री देने वाले संस्थानों पर रोक लगे: CIC

फर्जी MBBS डिग्री देने वाले संस्थानों पर रोक लगे: CIC

नयी दिल्ली:

अवैध संस्थान से प्राप्त फर्जी एमबीबीएस डिग्रियों का इस्तेमाल करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर चिंता जताते हुए केंद्रीय सूचना आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से इस तरह के चलन को रोकने के लिए एमसीआई के माध्यम से तत्काल कार्रवाई करने को कहा है क्योंकि इससे गंभीर सेहत संबंधी खतरे होते हैं।

भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के अधिकारियों ने सुनवाई के दौरान सूचना आयुक्त यशोवर्धन आजाद के समक्ष कुछ दस्तावेज पेश किये जो दिखाते हैं कि इंडियन बोर्ड ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन नाम वाला एक संस्थान कोई आधिकारिक या कानूनी वैधता नहीं होने के बाद भी फर्जी डिग्री दे रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आजाद ने कहा कि यह गंभीर रूप से चिंता का विषय है क्योंकि इस तरह के डॉक्टरों की वजह से लोगों की सेहत को काफी खतरा है। ऐसे चिकित्सकों को उचित ज्ञान या प्रशिक्षण प्राप्त नहीं होता।