विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2018

SSC GD Constable: 55 हजार पदों पर होने वाली कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में इन टॉपिक्स से आएंगे सवाल, जानिए परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस

SSC GD Constable के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कॉन्सटेबल (Constable) के 54 हजार 953 पदों पर भर्ती होनी हैं.

SSC GD Constable: 55 हजार पदों पर होने वाली कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में इन टॉपिक्स से आएंगे सवाल, जानिए परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस
SSC GD Constable 2018: आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है. 
नई दिल्ली:

एसएससी कॉन्सटेबल (SSC GD Constable) के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कॉन्सटेबल (Constable) के 54 हजार 953 पदों पर भर्ती होनी हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है. SSC GD Constable के पदों पर लाखों लोग आवेदन करेंगे. ऐसे में वेबसाइट डाउन पड़ सकती है और आपको आवेदन करते समय समस्या का सामना करना पड़ सकता है. उम्मीदवारों के लिए रात के 10 बजे से सुबह 9 बजे के बीच का समय आवेदन करने के लिए बिल्कुल सही है. इस समय वेबसाइट पर ट्रैफिक कम होगा और आप आसानी से आवेदन कर पाएंगे. GD Constable के पदों भर्ती के संबंध में हर जानकारी नीचे दी गई है.

SSC GD Constable के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 3 चरणों में परीक्षा देनी होगी.
1. पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (Written Examination) देनी होगी. ये परीक्षा ऑबजेक्टिव टाइप होगी.
2. दूसरे चरण में उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (Physical Efficiency Test) देना होगा,
3. तीसरे चरण में उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट (Medical Test) देना होगा.

SSC GD Constable Exam Pattern
कॉन्सटेबल के पदों पर लिखित परीक्षा होगी. ये परीक्षा ऑबजेक्टिव टाइप होगी. उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. 

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग: 25 सवाल (25 अंक)
जनरल नॉलेज एंड अवेयनेस: 25 सवाल (25 अंक)
एलीमेंट्री मैथमेटिक्स: 25 सवाल (25 अंक)
अंग्रेजी/हिंदी: 25 सवाल (25 अंक)

SSC GD Constable Recruitment 2018: कॉन्सटेबल के 54 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

SSC GD Constable Syllabus
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से एनोलॉजीस कोडिंग व डिकोडिंग, समानताएं व अंतर, स्पेटियल ओरिएनटेशन, विजुअल मेमोरी, ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप, अरिथमेटिकल रीजनिंग, फिगर क्लासिफिकेशन, नॉन वर्बल सीरीज टॉपिक्स से सवाल होंगे. जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, भारतीय संविधान, खेलकूद, संस्कृति, अर्थशास्त्र आदि से सवाल होंगे. 

एलिमेंट्री मैथ्स से नंबर सिस्टम, कंप्यूटेशन, डिसिमल, फ्रेक्शन्स, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), परसेंटेज, मेन्सुरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, सिपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट और लॉस, औसत आदि से सवाल होंगे. हिंदी या अंग्रेजी में आपसे साधारण से भाषा से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.

VIDEO: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 'बंटी बबली' गिरफ्तार


SSC से संबंधित अन्य खबरें
SSC 2018: CPO परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
SSC 2018: Stenographer Group C, D के पदों पर भर्ती के लिए अगस्त-सितंबर में होगी परीक्षा, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड
Sarkari Naukri in SSC 2018: 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, मिलेगी इतनी सैलरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
SSC GD Constable: 55 हजार पदों पर होने वाली कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में इन टॉपिक्स से आएंगे सवाल, जानिए परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com