SSC CPO final answer key 2020: जारी हुई आंसर की, जानें- कैसे करें डायरेक्ट चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में एसएससी एसआई और सीएपीएफ पेपर 1 परीक्षा 2020 के लिए प्रश्न पत्र के साथ फाइनल आंसर की जारी कर दी है. यहां करें चेक.

SSC CPO final answer key 2020:  जारी हुई आंसर की,  जानें- कैसे करें डायरेक्ट चेक

नई दिल्ली:

SSC CPO final answer key 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने  दिल्ली पुलिस में एसएससी एसआई और सीएपीएफ पेपर 1 परीक्षा 2020 के लिए प्रश्न पत्र के साथ फाइनल आंसर की जारी की.

उम्मीदवार जो SSC CPO पेपर 1 परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए हैं, वे प्रश्न पत्र के साथ अंतिम  आंसर की को ss.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. "उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके अंतिम उत्तर कुंजी के साथ अपने संबंधित प्रश्न पत्रों का एक प्रिंट आउट ले सकते हैं. यह सुविधा केवल एक महीने की अवधि के लिए उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी,.

आयोग ने 23 से 25 नवंबर, 2020 तक कंप्यूटर आधारित SSC CPO पेपर 1 परीक्षा आयोजित की थी. इसके परिणाम 26 फरवरी, 2021 को घोषित किए गए थे.

SSC CPO final answer key 2020: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- , "Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Examination (Paper-I), 2020 - Uploading of Final Answer Key(s) alongwith Question Paper(s)" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  पीडीएफ फॉर्मेंट में आंसर की जारी किया गया है. (आंसर की डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com