विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मांगेंगे DU के SRCC, सेंट स्टीफंस, हिन्दू और रामजस कॉलेज

डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मांगेंगे DU के SRCC, सेंट स्टीफंस, हिन्दू और रामजस कॉलेज
सेंट स्टीफंस कॉलेज
नयी दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसआरसीसी, रामजस, सेंट स्टीफंस और हिन्दू कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित महाविद्यालयों की डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मांगने की योजना है.

हालांकि ये प्रस्ताव अब भी शुरुआती स्टेज में हैं लेकिन अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो इसके जरिये उन्हें अपने नियम तैयार करने और अपना फीस स्ट्रक्टचर तय करने में मदद मिलेगी. 

ये भी पढ़ें: डीयू में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए भी देना पड़ सकता है एंट्रेंस एग्जाम

यूनिवर्सिटी के एक सीनियर ऑफिसर ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘एसआरसीसी, स्टीफंस, रामजस, हिन्दू जैसे कुछ कॉलेज और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा संचालित कॉलेज ने डीम्ड यूनिवर्सिटी के दर्जे की मांग की है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कॉलेजों को स्वायत्ता प्रदान करने के लिए कुछ नियम बनाये हैं लेकिन डीम्ड दर्जे से वे पूरी तरह स्वतंत्र होकर काम कर सकेंगे.’’

(एजेंसियों से इनपुट)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SRCC, Stephens College, Deemed University Status, दिल्ली यूनिवर्सिटी, एसआरसीसी, रामजस, सेंट स्टीफंस, हिन्दू कॉलेज, Delhi University
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com