विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट को बनाया जाए प्राइवेट यूनिवर्सिटी: सेबी चेयरमैन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्केट को बनाया जाए प्राइवेट यूनिवर्सिटी: सेबी चेयरमैन
पातालगंगा (महाराष्ट्र): भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन यू के सिन्हा ने कहा है कि वह राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (एनआईएसएम) को निजी विश्वविद्यालय के दर्जे के लिए आवेदन करेंगे. इसके जरिये प्रशिक्षित बाजार पेशेवरों का कैडर तैयार करने की पहल की गई है.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार विधानसभा के बजट सत्र में इस प्रस्ताव को आगे बढ़ा सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के पास रायगढ़ जिले में पातालगंगा में एनआईएसएम के नए परिसर का उद्घाटन किया.

उद्घाटन समारोह में सिन्हा ने कहा कि आगे चलकर हमारी मंशा यह है कि राज्य सरकार की मदद ली जाए और यहां एक निजी विश्वविद्यालय बनाया जाए.

इस प्रस्ताव पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि सेबी एनआईएसएम को विश्वविद्यालय में बदलना चाहता है. मैं सेबी के प्रमुख को कहना चाहता हूं कि हम इस पर मिलकर काम करेंगे जिससे इस बारे में कानून को राज्य विधानसभा के बजट सत्र में पारित किया जा सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sebi Chairman U K Sinha, Private University, National Institute Of Securities Markets, NISM, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड, सेबी, राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान, एनआईएसएम, निजी विश्वविद्यालय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com