Punjab Schools: पंजाब में 27 जनवरी से खुलेंगे प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्कूल, जानिए डिटेल

Punjab Schools: पंजाब के स्कूली शिक्षा विभाग ने 27 जनवरी से राज्य के सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है.

Punjab Schools: पंजाब में 27 जनवरी से खुलेंगे प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्कूल, जानिए डिटेल

Punjab Schools: पंजाब में 27 जनवरी से खुलेंगे प्राथमिक कक्षाओं के लिए स्कूल.

नई दिल्ली:

Punjab Schools: पंजाब के स्कूली शिक्षा विभाग ने 27 जनवरी से राज्य के सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है. राज्य में पांचवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल इस महीने की शुरुआत में ही खुल चुके हैं. शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने एक बयान में कहा, ‘‘अभिभावकों की मांग पर सरकार ने 27 जनवरी से सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है.'' 

मंत्री ने कहा कि तीसरी और चौथी कक्षा के छात्रों को 27 जनवरी से स्कूल आने की अनुमति होगी. वहीं पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे लगेंगी और बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अभिभावकों को लिखित सहमति देनी होगी. सिंगला ने स्कूल प्रबंधनों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत समुचित इंतजाम करने को कहा है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)