विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2020

पंजाब में 9वीं से 12वीं क्लास के लिए इस दिन से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने लिया फैसला

School Reopening News: कोरोना संकट के  बीच लंबे समय के बाद पंजाब में एक बार फिर से स्कूल खोले जाएंगे.

पंजाब में 9वीं से 12वीं क्लास के लिए इस दिन से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने लिया फैसला
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

School Reopening News: कोरोना संकट के बीच लंबे समय के बाद पंजाब में एक बार फिर से स्कूल खोले जाएंगे. पंजाब सरकार ने सोमवार को कहा कि स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को 15 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने का फैसला किया गया है. एक बयान के अनुसार, केवल कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को ही अभिभावकों की सहमति से स्कूलों में जाने की अनुमति होगी. हालांकि, ऑनलाइन कक्षाएं शिक्षण का पसंदीदा तरीका बनी रहेंगी और इन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा.

स्कूलों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. रिसर्च स्कॉलर और विज्ञान और प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर छात्रों के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को भी 15 अक्टूबर के बाद खोलने की अनुमति है.

बता दें कि 15 अक्टूबर के बाद से जिन स्कूलों और संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है, उन्हें कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का पालन करना होगा. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com