Delhi Rain Alert: दिल्ली-गुरुग्राम में पिछले दो दिन से भारी बारिश हो रही है. तेज बारिश और सड़कों पर जल भराव के कारण गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर बाढ़ जैसा नजारा दिख रखा है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों नें भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए दिल्ली और गुरुग्राम में सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश के बाद रविवार शाम आठ बजे तक स्कूलों से अभिभावकों को सोमवार, 10 जुलाई को स्कूल बंद करने का मैसेज प्राप्त हुआ.
दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 9, 2023
MHT CET Counselling 2023: आज है बीई और बीटेक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख , डायरेक्ट लिंक से करें Apply
दिल्ली में सभी बोर्ड के स्कूल बंद
दिल्ली में सभी बोर्डों के स्कूलों - राज्य सरकार, निजी और अर्ध-सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में आज छुट्टी रहेगी. यह घोषणा शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला द्वारा रविवार, 9 जुलाई को सुबह 8:30 बजे समाप्त होने वाली 24 घंटे की अवधि में 153 मिमी बारिश दर्ज करने के बाद आई है, जो 25 जुलाई 1982 को 24 घंटे की 169.9 मिमी बारिश के बाद सबसे अधिक है.
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने भारी बारिश के चलते उपजे हालात के बीच विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए उपायुक्तों को पत्र लिखकर कहा है कि भारी बरसात की स्थिति को देखते हुए यदि जरूरी हो तो अपने अपने जिला के स्कूलों में अवकाश घोषित करें। #Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/kDSRXfdc92
— DPR Haryana (@DiprHaryana) July 9, 2023
इन राज्यों के भी स्कूल बंद
भारी बारिश के चलते छात्रों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ही नहीं एनसीआर, केरल, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों सहित स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में भारी बारिश और आसपास जलजमाव को देखते हुए सभी बोर्डों के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. भारी बारिश के कारण रविवार को गुरुग्राम में गंभीर जलजमाव और यातायात जाम रहा, जिससे देखते हुए गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और पंचकुला में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं